सरकार की इन स्कीमों पर है सबसे ज्यादा ब्याज, जानें कहां मिलेगा फायदा

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने पीएफ पर ब्याज दर बढ़ाकर 8.55 फीसदी से 8.65 फीसदी कर दी है, जिससे छह करोड़ अंशधारकों को लाभ मिलेगा। वर्ष 2016 के बाद पहली बार ब्याज दर में बढ़ोतरी की गई है। आइए जानते हैं आपको सरकार की अन्य स्कीमों और पीएफ पर कितना ब्याज मिल रहा है।
इन स्कीम पर मिलता है इतना रिटर्न (फीसदी में)

आरडी – 6.25 से 7.3 फीसदी
पीपीएफ – 8
किसान विकास पत्र – 7.7
सुकन्या समृद्धि – 8.5
5 साल की एफडी – 7.8
एनएससी – 8
ईपीएफओ पीएफ- 8.65 फीसदी
सीनियर सिटीजन स्कीम – 8.7

श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने ब्याज दर बढ़ाने का फैसला सर्वसम्मति से हुआ। ईपीएफओ बोर्ड की सिफारिश के अनुसार, वित्त वर्ष 2019 में ब्याज दर 8.65 फीसदी रहेगी। वित्त वर्ष 2018 में यह 8.55 फीसदी पर थी। गौरतलब है कि श्रम मंत्रालय के अधीन सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी ईपीएफओ का शीर्ष नीति निर्माण संस्था है। यही हर साल के लिए पीएफ पर जमा ब्याज दर का फैसला करता है।