घर बैठे ऑनलाइन जमा कर सकते हैं हाउस टैक्स, जानें तरीका..

पुणे की तरह लखनऊ नगर निगम भी डिजिटल पेमेंट की ओर और तेजी से कदम बढ़ाएगा। पेटीएम के साथ बैंकों की शाखाओं में हाउस टैक्स जमा करने की सुविधा दी जाएगी। साथ ही कूड़ा प्रबंधन की व्यवस्था विकेन्द्रीकृत की जाएगी। यह जानकारी नगर आयुक्त डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने दी।.

नगर आयुक्त के नेतृत्व में नगर निगम का प्रतिनिधिमण्डल पुणे में कर निर्धारण व कूड़ा प्रबंधन की बारीकियों को समझने के लिए गया था। नगर आयुक्त ने कहा कि पुणे में डिजिटल पेमेंट के 16 तरीके लागू हैं। वहां हाउस टैक्स का डिजिटल भुगतान 10 प्रतिशत से बढ़कर 49.9 प्रतिशत हो गया। कर निर्धारण की अलग व्यवस्था है। फाइलों का निस्तारण आनलाइन हो रहा है। इस कारण टैक्स में किसी तरह के भ्रष्टाचार की गुजाइश नहीं है। लखनऊ नगर निगम में अभी आनलाइन, मेट्रो कार्ड, हैण्ड हेल्ड मशीन से हाउस टैक्स जमा हो रहा है। शीघ्र ही पेटीएम के साथ एचडीएफसी, आईसीआईसीआई व एक्सिस बैंक की सभी शाखाओं में हाउस टैक्स जमा करने की सुविधा शुरू की जाएगी। विभिन्न ऐप के माध्यम से भी हाउस टैक्स जमा करने की सुविधा शुरू होगी।

पुणे में लगातार दो वर्ष ओटीएस लागू किया। इसका बहुत फायदा हुआ। वहां पर लगभग 400 करोड़ रुपये हाउस टैक्स जमा होता था, लेकिन ओटीएस व डिजिटल पेमेंट की सुविधा बढ़ने से 1302 करोड़ रुपये हाउस टैक्स जमा हुआ। वहां हाउस टैक्स की एआरवी डीएम सर्किल रेट पर निर्धारित होती है। हाउस टैक्स के अलावा पार्किंग, सफाई आदि के लिए अलग से टैक्स है। फाइलों का ट्रैकिंग सिस्टम मजबूत है। आईटी सेल का अलग विभाग है। कम्प्यूटर इंजीनियर व आपरेटर नियुक्त हैं। जीआईएस सर्वे का एप डेवलप किया गया है। नया भवन निर्माण होते ही उसकी जानकारी मिल जाती है।