अमित शाह अरशद खान के परिवार से मिले, जानिए कौन हैं ये शहीद जिनके चर्चे इन दिनों कश्मीर में है

गृह मंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद अमित शाह पहली बार इन दिनों जम्मू- कश्मीर के दौरे पर हैं. दो दिवसीय दौरे पर कश्मीर पहुंचे अमित शाह ने अधिकारियों को अमरनाथ यात्रा के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम करने के आदेश दिए हैं. अमित शाह ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को पूरी तरह से अलर्ट रहने को कहा है. इसके अलावा शाह ने आज अनंतनाग में शहीद अरशद खान के परिवारवालों से भी मुलाकात की. आइए एक नजर डालते हैं कि कौन हैं ये शहीद जिनसे गृह मंत्री मिले हैं.
>12 जून को दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में एसएचओ अरशद खान घायल हो गए थे. 16 जून को दिल्ली के एम्स में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. इस आतंकी हमले में 6 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे. इस हमले में सीआरपीएफ के भी 5 जवान शहीद हो गए थे.
> एसएचओ अरशद खान को पहले श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SKIMS) में भर्ती कराया गया था. हालत में सुधार न होने पर उन्हें एयर एंबुलेंस से AIIMS लाया गया. लेकिन उन्हें यहां भी बचाया नहीं जा सका. उन्हें सीने में गोली लगी थी.
>12 जून की शाम मोटरसाइकिल सवार आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया था. हमले में सीआरपीएफ के 5 जवान शहीद हो गए थे. जबकि घायलों में अरशद खान भी शामिल थे. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को भी मार गिराया था.
> आतंकियों की गोली लगने के बाद भी एसएचओ अरशद खान बहादुरी के साथ मोर्चे पर डटे रहे. जान की परवाह किए बिना उन्होंने आतंकियों से डट कर मुकाबला किया. जवाबी कार्रवाई में उन्होंने एक आतंकवादी को भी मार गिराया था.
> अरशद खान के परिवार में माता-पिता, पत्नी निलोफर, पांच साल का बेटा अबुहान खान और दो साल का दनिम खान है. इसके अलावा अरशद का छोटा भाई भी है जो उनके साथ ही रहता था.
> श्रीनगर के रहने वाले अरशद खान साल 2002 में पुलिस सेवा में आए थे. उन्होंने सब-इंसपेक्टर के तौर पर करियर की शुरुआत की थी. शहीद होने के समय वो अनंतनाग में SHO थे.
> पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी और राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार सहित प्रदेश के सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने अरशद खान को श्रद्धांजलि दी थी.