जी-20 शिखर सम्मेलन में पुतिन से बोले ट्रंप, कृपया चुनाव में हस्तक्षेप मत करना

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जी-20 शिखर सम्मेलन में लंबे समय बाद अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करते समय कुछ मजाकिया अंदाज में नजर आए। विशेष वकील 2016 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में व्यापक रूसी हस्तक्षेप के ठोस सबूत मिलने के बाद दोनों की यह पहली मुलाकात है।

रूस को अगले चुनाव में हस्तक्षेप न करने को लेकर आगाह करने के सवाल पर ट्रंप ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘कृपया, चुनाव में हस्तक्षेप मत करना।’ हेल्सिंकी में करीब एक साल पहले दोनों नेताओं के बीच आखिरी मुलाकात हुई थी।

दोनों नेता संवाददाताओं को उन मुद्दों पर संक्षिप्त जानकारी दे रहे थे जिसपर वह चर्चा करने जा रहे हैं, तभी एक पत्रकार ने तेज आवाज में पूछा क्या राष्ट्रपति (ट्रंप), पुतिन से 2020 चुनाव में ‘हस्तक्षेप नहीं करने को कहेंगे।’

राष्ट्रपति ने इसके जवाब में कहा, ‘बिल्कुल मैं कहूंगा।’ उन्होंने मजाकिया अंदाज में दोहराया ‘कृपया, चुनाव में हस्तक्षेप मत करना।’