बॉक्स ऑफिस पर शाहिद कपूर की कबीर सिंह का जादू बरकार, 11वें दिन हुई इतनी कमाई

शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म कबीर सिंह का जादू दूसरे हफ्ते में भी बरकरार है. कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. रिलीज के 11वें दिन कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर 9.07 करोड़ की कमाई की है. फिल्म की अब तक कुल कमाई 190.64 करोड़ रुपये हो चुकी है. ट्रेड एक्सपर्ट्स की राय में कबीर सिंह 2019 की सबसे बड़ी गेम चेंजर फिल्म बन गई है.

दूसरे हफ्ते में कबीर सिंह ने शनिवार को 17.10 करोड़, रविवार को 17.84 करोड़, सोमवार को 9.07 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. सोमवार तक कबीर सिंह की कुल कमाई 190.64 करोड़ रुपये हो चुकी है. फिल्म 200 करोड़ के क्लब से बस कुछ ही दूर है. फिल्म की कमाई के ट्रेंड को देखते हुए कहा जा सकता है कि फिल्म 12वें दिन 200 करोड़ की कमाई के बेंच मार्क को छू लेगी.

फिल्म की सक्सेस रेट को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए बताया कि कबीर सिंह ने बैंचमार्क सेट कर दिया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि फिल्म जल्द ही 250 करोड़, 275 करोड़ और 300 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर सकती है. यह 2019 की बेस्ट ट्रेंडिंग फिल्म बन गई है.
बता दें कि कबीर सिंह तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ कियारा आडवाणी, आदिल हुसैन, सोहम मजूमदार, अर्जुन, सुरेश ओबेरॉय, निकिता दत्ता और कुणाल ठाकुर ने काम किया है. ये साल 2019 की सबसे बड़ी हिंदी ओपनर फिल्मों की लिस्ट में चौथे नंबर पर है, 2019 की अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन चुकी है और इस साल की अभी तक की बड़ी ओपनिंग करने वाली इकलौती नॉन हॉलिडे फिल्म है.