कमलनाथ बोले- मोदी की सलाह पर पार्टी करे फैसला

भोपाल | विधायक आकाश विजयवर्गीय के मामले में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि मोदी की सलाह पर पार्टी फैसला करे। विजयवर्गीय के मामले में भाजपा को फैसला लेना चाहिए। मुख्यमंत्री कमलनाथ मंगलवार को दिल्ली से भोपाल लौटे। उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में कहा कि विजयवर्गीय के मामले पर फैसला भाजपा को लेना है।

राहुल गांधी से पद पर बने रहने का अनुरोध

कमलनाथ से जब यह पूछा गया कि उनकी राहुल गांधी से प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चर्चा हुई तो इस पर उन्होंने कहा िक इस बारे में कोई बातचीत नहीं हुई। इससे फिलहाल मप्र में नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर फैसला ठंडे बस्ते में चला गया है। सीएम ने कहा कि राहुल गांधी से पद पर बने रहने को लेकर अनुरोध किया गया है, इस बारे में फैसला अब उन्हें लेना है। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेताओं की इच्छा है कि राहुल गांधी पद पर बने रहें।