सीएम को याद दिलाया नियमितीकरण का वादा

छिंदवाड़ा. चौरई. चौरई ब्लॉक के संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ ने सोमवार को नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम चौरई एसडीएम से मिलकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में लेख है कि विधानसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मप्र में कांग्रेस सरकार बनने पर अतिथि शिक्षकों को 90 दिन के अंदर नियमित करने का वचन दिया था किन्तु चुनाव के बाद मुख्यमंत्री ने अतिथि शिक्षकों की ओर ध्यान नहीं दिया और अतिथि शिक्षकों को लेकर उनके द्वारा कोई ठोस निर्णय भी नही लिया गया है जिससे अतिथि शिक्षकों का मामला अधर में लटका हुआ है। सीएम से वचन पत्र के अनुसार नियमितीकरण की मांग की गई है एक सप्ताह में मांग पूरी नही होने पर सीहोर जिले से भोपाल तक तिरंगा यात्रा निकालकर अतिथि शिक्षक संघ भोपाल में आंदोलन करेगा। इस दौरान बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक मौजूद रहे।
पांढुर्ना. अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम विकासखंड के अतिथी शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपकर चुनावी वादा दिलाया है। परासिया. संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ द्वारा मुख्यंंमत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौपकर बताया है कि चुनाव पूर्व कांग्रेस ने सरकार बनने पर अतिथि शिक्षको को नियमित करने का अश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। सौंसर. नियमितीकरण के लिए महज आश्वासन मिल रहा है कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा रहा है इस सम्बंध में अतिथि शिक्षकों ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।