लंदन में PAK का कश्मीर प्लान फेल, पाकिस्तानी मूल के मेयर ही विरोध में उतरे

लंदन के पाकिस्तानी मूल के मेयर सादिक खान ने दिवाली के मौके पर कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत-विरोधी मार्च की योजना की निंदा की है. लंदन मेयर ने कहा कि इससे ब्रिटिश राजधानी में मतभेद और गहरे होंगे. सादिक ने आयोजकों और प्रतिभागियों से रैली रद्द करने के लिए कहा है.
लंदन में PAK का कश्मीर प्लान फेल, पाकिस्तानी मूल के मेयर ही विरोध में उतरे
पुलिस के मुताबिक, लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने करीब 5000-10000 लोगों के मार्च निकालने के लिए अनुमति मांगी गई थी.
लंदन में PAK का कश्मीर प्लान फेल, पाकिस्तानी मूल के मेयर ही विरोध में उतरे
लंदन एसेंबली में भारतीय मूल के सदस्य नवीन शाह के लिए पत्र के जवाब में मेयर खान ने कहा, मैं दिवाली के शुभ मौके पर लंदन में भारतीय उच्चायोग के परिसर में मार्च निकालने की योजना की निंदा करता हूं.
लंदन में PAK का कश्मीर प्लान फेल, पाकिस्तानी मूल के मेयर ही विरोध में उतरे
ऐसे वक्त में जब सभी लंदनवासियों को एक होने की जरूरत है, ऐसे मार्च से मतभेद और गहरे होंगे. यही वजह है कि मैं आयोजकों से बात कर रहा हूं और इसमें हिस्सा लेने के इच्छुक लोगों से मार्च में शामिल होने के बारे में फिर से विचार करने के लिए कह रहा हूं.
लंदन में PAK का कश्मीर प्लान फेल, पाकिस्तानी मूल के मेयर ही विरोध में उतरे
लंदन एसेंबली के सदस्य नवीन शाह की प्रोटेस्ट बैन करने की मांग पर सादिक ने कहा, जैसा कि आप जानते हैं कि मार्च रोकने की शक्ति सिर्फ गृह सचिव के पास होती है, लंदन मेयर के पास नहीं. मैं इस पत्र को गगृह सचिव प्रीति पटेल और मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर क्रेसिडा डिक को भेज रहा हूं ताकि वो प्रोटेस्ट को लेकर मेरी चिंताओं को समझ सकें.
लंदन में PAK का कश्मीर प्लान फेल, पाकिस्तानी मूल के मेयर ही विरोध में उतरे
वहीं शाह ने अपने पत्र में 15 अगस्त को भारतीय उच्यागो के बाहर हुए संघर्ष का भी जिक्र किया था. सादिक ने जवाब में लिखा, मैं समझता हूं कि कई ब्रिटिश भारतीय बेहद चिंतित हैं. भारतीय उच्चायोग के सामने हुए प्रदर्शनों की वजह से कई लोग डरे हुए और परेशान हैं. मैं सभई लंदनवासियों को आश्वस्त करता हूं कि जो कोई भी कानून के खिलाफ काम करता है, वह पुलिस के प्रति जवाबदेह होगा