PPF, NSC, सुकन्या समृद्धि समेत इन स्कीम में पैसा लगाने वालों के लिए बड़ी खबर! कम हो सकती हैं दरें

नई दिल्ली. अगर आपने पोस्ट ऑफिस में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि (Sukanya Samriddhi), एनएससी (NSC), एफडी (Fixed Deposit) और आरडी अकाउंट (RD) खुलवाया है तो आपके लिए ये खबर काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि RBI ने सरकार को सुझाव दिया है कि अगर छोटी बचत योजनाओं (Small Saving Schemes) पर ब्याज दरों (Interest Rates) में कटौती कर दी जाए तो बैंकों के लिए कर्ज सस्ता करने की राह खुल सकती है. छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) तय करता है. आपको बता दें कि जून 2019 में छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें 0.10 फीसदी तक कम की गई हैं.

अब क्या होगा- अंग्रेजी के अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, पिछले हफ्ते हुई एमपीसी की बैठक के बाद RBI ने छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को घटाने संबंधी सुझाव दिया है. आपको बता दें कि हर तीन महीने पर छोटी बचत योजनाओं की नई दरें लागू की जाती हैं. लेकिन जुलाई के बाद इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह पिछली तिमाही के दौरान सरकारी बांड्स पर हुए मुनाफे के आधार पर दिया जाता है. पिछली दो तिमाहियों में सरकारी बांड्स पर प्राप्त ब्याज में कमी आई है.