चांदी की कीमतों में आई बड़ी गिरावट! फटाफट जानिए 10 ग्राम सोने के भाव

नई दिल्ली. अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में आई तेजी के चलते घरेलू बाजार में सोना फिर से महंगा हो गया है. शुक्रवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने (Gold Price in India Today) की कीमतें 44 रुपये प्रति दस ग्राम तक बढ़ गई है. हालांकि इस दौरान एक किलोग्राम चांदी के भाव 460 रुपये तक गिर गए है. कारोबरियों का कहना है कि दुनियाभर के देशों में जारी राजनीतिक अनिश्चितता के चलते सोने में फिर से सेफ इन्वेस्टमेंट डिमांड लौटी है. इसीलिए कीमतों में उछाल आया है. हालांकि, ग्लोबल ब्रोकेज फर्म अगले एक महीने में सोने की कीमतों में फिर से गिरावट का अनुमान लगा रही है.
सोने का नया भाव (Gold Price in India Today): शुक्रवार को 10 ग्राम सोने का भाव 39,687 रुपये से बढ़कर 39,731 रुपये हो गया है. इस दौरान कीमतों में 44 रुपये की तेजी दर्ज हुई है. वहीं, इससे पहले यानी गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 116 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 39,630 रुपये हो गया था. आपको बता दें कि बुधवार को क्रिसमस की वजह से सर्राफा बाजार बंद थे.
चांदी का नया भाव (Silver Price in India Today): साल के अंत में इंडस्ट्री की ओर से घटी डिमांड के चलते कीमतों में भारी गिरावट आई है. शुक्रवार को एक किलोग्राम चांदी के दाम 460 रुपये तक लुढ़क गए. दिल्ली में अब कीमतें 48,204 रुपये/किलोग्राम से गिरकर 47,744 रुपये पर आ गई है. जबकि, इससे पहले दिन यानी गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी का भाव 454 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़कर 48,060 रुपये हो गया था.
क्यों आई सोने में तेजी- HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल का कहना है कि अमेरिका समेत दुनिया के बड़े देशों में आर्थिक और राजनीतिक अनिश्चित्ता है. इसीलिए ‘क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियों से पहले वैश्विक निवेशक सतर्क दिखाई दे रहे हैं.
गहने खरीदते वक्त रखें इन 5 बातों का ध्यान-(1) हर ज्वेलरी पर मेकिंग चार्ज अलग-अलग होता है. इसकी सबसे खास वजह है कि हर गहनों की बनावट और कटिंग और फिनिशिंग अलग-अलग होती है. अगर यह मानव निर्मित या मशीन निर्मित . मशीन निर्मित ज्वेलरी मानव निर्मित ज्वेलरी से सस्ती पड़ती है.