ट्रंप ने दी आतंकी हमले होने की जानकारी, हमलावरों को पकड़ने के बाद पुतिन ने कहा- शुक्रिया

मास्‍को : Vladimir Putin spoke Donald Trump रूसी राष्‍ट्रपति ब्‍लादिमीर पुतिन ने रविवार को अपने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्‍ड ट्रंप से बातचीत की और उन्‍हें उस खुफ‍िया जानकारी देने के लिए धन्‍यवाद दिया जिसकी मदद से नए साल के मौके पर रूसी बलों को आतंकी हमले नाकाम करने में सफलता मिली है। रूस के गृह मंत्रालय क्रेमलिन Kremlin से प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले हफ्ते रूसी राष्ट्रपति पुतिन को फोन करके आतंकी हमले की साजिश के बारे में जानकारी दी थी।

क्रेमलिन Kremlin की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप की इस मदद के लिए पुतिन ने उन्हें फोन कर धन्‍यवाद दिया। हालांकि, क्रेमलिन की ओर से जारी आधिकारिक बयान में दोनों नेताओं की बातचीत के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। मालूम हो कि अमेरिकी खुफिया विभाग की ओर से प्राप्‍त जानकारी के आधार पर रूसी फेडरल एजेंसी ने साजिश रचने वाले दो नागरिकों को गिरफ्तार किया है। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने साझा हित के मसलों पर चर्चा की और द्विपक्षीय संबंध बढ़ाने पर जोर दिया। हालांकि, व्‍हाइट हाउस का इस बारे में अभी कोई बयान नहीं आया है।

क्रेमलिन Kremlin ने बताया कि टेलीफोन पर हुई बातचीत में ट्रंप और पुतिन ने आतंक के खिलाफ साथ बनाए रखने को लेकर प्रतिबद्धता भी जताई है। रिपोर्टों की मानें तो ऐसा पहली बार नहीं है जब पुतिन ने खुफिया जानकारी साझा करने के लिए ट्रंप का शुक्रिया अदा किया है। दिसंबर 2017 में भी ट्रंप ने पुतिन को सेंट पीटर्सबर्ग में आतंकी हमले की साजिश के बारे में जानकारी दी थी। उस समय भी रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन ने फोन पर अमेरिकी राष्ट्रपति का आभार जताया था। इससे इतर पहले भी दोनों नेता सीरिया, परमाणु समझौता, उत्तर कोरिया और व्यापार के मसले पर बात कर चुके हैं।