Share Market: हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, Sensex में 192 अंकों की तेजी

मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 192.84 अंकों की बढ़त के साथ 40,869.47 और निफ्टी 67.65 अंकों की तेजी के साथ 12,060.70 के स्तर पर बंद हुआ।
ईरान-अमेरिका तनाव से गिरावट झेल रहे शेयर बाजार में आज सुबह से ही तेजी नजर आई। सेंसेक्स कारोबार के दौरान करीब 500 अंकों की बढ़त दर्ज की। कारोबारियों के मुताबिक वैश्विक निवेशकों ने इस अनुमान पर दांव लगाया कि पश्चिम एशिया में तनाव अब और नहीं बढ़ेगा। प्री ओपनिंग में Sensex करीब 300 अंकों के साथ कारोबार कर रहा था। मंगलवार को Sensex जहां 450 अंकों की तेजी के साथ खुला वहीं निफ्टी में भी तेजी नजर आई। दिख रही है।
इन शेयरों में नजर आई तेजी
सेंसेक्स में सबसे अधिक तेजी एचडीएफसी बैंक में देखने के मिली। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, एसबीआई और एक्सिस बैंक में भी हरे निशान पर नजर आए।
पिछले सत्र में सोमवार को सेंसेक्स में 787.98 अंकों की गिरावट और निफ्टी में 233.60 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी। बता दें ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी की अमेरिकी हमले में मौत के बाद से पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के कारण वैश्विक बाजार में हुई बिकवाली के दबाव में सोमवार को भारतीय शेयर बाजार भी धराशाई हो गया। बीएसई का सेंसेक्स 787.98 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 233.60 अंक लुढ़ककर बंद हुआ। इसके चलते निवेशकों को एक दिन में तीन लाख करोड़ रुपये डूब गए।