ईरान-अमेरिका तनाव के बीच जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट

Petrol Diesel Rate Today 8th January 2020: पेट्रोल और डीजल कीमतों में आज स्थिरता देखी जा रही है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Oil Marketing Companies) ने बुधवार (8 जनवरी) को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में किसी भी तरह को कोई बदलाव नहीं किया है। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम दैनिक आधार पर 6 बजे से पेट्रोल रेट और डीजल रेट में संशोधन करती हैं और जारी करती हैं।
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक मंगलवार (7 जनवरी 2020) को दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai), कोलकाता (Kolkata), चेन्नई (Chennai) के अलावा अन्य शहरों में में पेट्रोल (Petrol News) और डीजल के रेट इस प्रकार रहे।
शहर पेट्रोल की कीमत (8 जनवरी 2020) डीजल की कीमत (8 जनवरी 2020)
नई दिल्ली 75.74 रुपये 68.79 रुपये
कोलकाता 78.33 रुपये 71.15 रुपये
मुंबई 81.33 रुपये 72.14 रुपये
चेन्नई 78.69 रुपये 72.69 रुपये
गुड़गांव 75.03 रुपये 67.66 रुपये
नोएडा 76.74 रुपये 68.97 रुपये
गाजियाबाद 76.48 रुपये 68.66 रुपये
वाराणसी 77.11 रुपये 69.41 रुपये
भोपाल 83.81 रुपये 74.98 रुपये
इंदौर 84.05 रुपये 75.23 रुपये
बीकानेर 82.35 रुपये 76.47 रुपये
जयपुर 79.63 रुपये 73.93 रुपये
जैसलमेर 81.80 रुपये 75.97 रुपये
चंडीगढ़ 71.75 रुपये 65.48 रुपये
लखनऊ 76.62 रुपये 68.83 रुपये
आगरा 76.76 रुपये 68.97 रुपये
अलीगढ़ 76.88 रुपये 69.10 रुपये
इलाहाबाद 77.05 रुपये 69.35 रुपये
SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।
रोजाना 6 बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।