राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा आज-निर्देश जारी

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2019 रविवार 12 जनवरी को दो सत्रों में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक एवं दोपहर 2:15 बजे से 4:15 बजे तक संपन्न होगी। परीक्षा के लिये दिशा निर्देश जारी किए गए है।
मौसम की प्रतिकूलता के दृष्टिगत इस परीक्षा में परीक्षा कक्ष में जूते मोजे पहनकर प्रवेश की अनुमति दी गई हैं। चेहरे को ढक कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा। एसेसरीज जैसे बालों को बांधने का कल्चर, बकल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले किसी भी प्रकार के बैंड, कमर में पहने जाने वाले चश्मे, पर्स, वालेट, टोपी वर्जित है।
सिर, नाक, कान, गला, हाथ, पैर, कमर आदि में पहनने वाले सभी प्रकार के आभूषण तथा हाथ में बंधे धागे, कलावा, रक्षा सूत्र आदि का सूक्ष्मता से परीक्षण कर परीक्षकों द्वारा परीक्षार्थी के कक्ष में जाने के पूर्व तलाशी ली जाएगी। परीक्षा केंद्र पूर्व से टोकन बना कर रखें जिससे सामान सुरक्षित रखने का कार्य तीव्र गति से व सुविधा संपन्न हो सके। यह सुनिश्चित करें कि परीक्षार्थियों को परीक्षा पूर्व सामान सुरक्षित रखने व परीक्षा उपरांत प्राप्त करने में 15 मिनट से अधिक समय ना लगे। महिला अभ्यर्थियों को तलाशी पूर्ण गरिमा के साथ महिला अधिकारी, कर्मचारी द्वारा ही ली जाए महिला अभ्यर्थियों के दुपट्टे – चुन्नियाँ भलीभांति जांच कर तुरंत वापस लौटा दिया जाए।