ग्राम पंचायत के वार्डो और सरपंच पद के आरक्षण की कार्यवाही संपन्न

कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा द्वारा म.प्र.पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 और म.प्र.पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियमों के प्रावधानों के अंतर्गत जिले की सभी ग्राम पंचायतों के वार्डो, जनपद और जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों तथा सरपंच और जनपद पंचायत अध्यक्ष के आरक्षण की कार्यवाही के लिये 20 जनवरी को प्रारंभिक सूचना का प्रकाशन किया जा चुका है। कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा के मार्गनिर्देशन में आज कलेक्टर कार्यालय परिसर में प्रात: 11 बजे से जिले की सभी जनपद पंचायतों के अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत के वार्डो और सरपंच पद के आरक्षण की कार्यवाही संपन्न हुई।
कलेक्टर कार्यालय परिसर स्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत छिन्दवाड़ा के कक्ष में जनपद पंचायत मोहखेड़, अतिरिक्त कलेक्टर कोर्ट रूम में जनपद पंचायत तामिया, नजूल अधिकारी छिन्दवाड़ा के कोर्ट रूम में जनपद पंचायत परासिया, कलेक्टर कोर्ट रूम में जनपद पंचायत पांढुर्णा, उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास कार्यालय छिन्दवाड़ा में जनपद पंचायत अमरवाड़ा, जिला पंचायत छिन्दवाड़ा के सभाकक्ष में जनपद पंचायत सौंसर, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग क्रमांक-2 के हाल में जनपद पंचायत हर्रई, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग क्रमांक-1 के हाल में जनपद पंचायत चौरई, राजस्व अनुविभागीय अधिकारी छिन्दवाड़ा के कोर्ट रूम में जनपद पंचायत बिछुआ, जनपद पंचायत छिन्दवाड़ा के सभाकक्ष में जनपद पंचायत छिन्दवाड़ा और कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जनपद पंचायत जुन्नारदेव के अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत के वार्डो और सरपंच पद के आरक्षण की कार्यवाही की गई। आरक्षण की कार्यवाही के दौरान लॉट डालने के अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।