माथे से टपकता खून, आंखों में अंगारे लिए बाहुबली…देखिये फ़िल्म की पहली झलक
मुंबई। बाहुबली, बाहुबली हर तरफ जैसे बस यही एक नाम गूंज रहा है और हवा में जैसे बस एक ही सवाल कब से तैर रहा हो कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था? तो अब इंतज़ार हुआ खत्म, इसका जवाब आपको बहुत जल्द मिलने जा रहा है। फ़िल्म अगले महीने रिलीज़ हो रही है। लेकिन, उससे पहले होली के शुभ मौके पर सोमवार को बाहुबली 2 के ट्रेलर का एक टीजर रिलीज किया गया।
12 सेकण्ड का यह टीज़र महज 24 घंटे में 12 लाख से भी ज़्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है। हमने आपको पहले ही बताया था कि ‘बाहुबली : द कन्क्लूजन’ के नाम से आ रहे दूसरे पार्ट का ऑफिशियल ट्रेलर 16 मार्च को रिलीज किया जाएगा। उससे पहले देखिये यह पहली झलक-
बाहुबली 2 को एसएस राजामौली ने डायरेक्ट किया है और फ़िल्म 28 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है। 16 मार्च को इसका ट्रेलर रिलीज़ होने वाला है। ये ट्रेलर चार भाषाओं तेलुगू, हिंदी, तमिल और मलयालम में रिलीज किया जाएगा साथ ही 28 अप्रैल को फ़िल्म भी एक साथ इन्हीं चारों भाषाओं में रिलीज की जायेगी।