दर्शकों को लुभाने में नाकामयाब रही बाहुबली: द बिगिनिंग, ओपनिंग वीकेंड में कमाए 2 करोड़ रुपए
निर्देशक एसएस राजमौली ने एक बार फिर से सिनेमाघरों में बाहुबली: द बिगिनिंग को रिलीज कर दिया है। इसका दूसरा पार्ट बाहुबली: द कनक्लूजन 28 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा। हालांकि बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म का टिकट खिड़की पर परफॉर्मेंस बेहद खराब रहा है। इसकी वजह कम लोगों का फिल्म देखने के लिए जाना है। रिपोर्ट के अनुसार फिल्म को मिल रहे बेकार रिस्पॉन्स की वजह से ऐसा हो सकता है कि यह बाहुबली 2 के आने से पहले ही थिएटर्स से हट जाएगी। बाहुबली के दूसरे पार्ट को रिलीज होने में केवल दो हफ्तों का ही समय बचा है।
बाहुबली: द बिगिनिंग ने अपनी दोबारा रिलीज पर ओपनिंग वीकेंडे में केवल 2 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। वहीं तापसी पन्नू और अक्षय कुमार स्टारर नाम शबाना ने दूसरे हफ्ते में 5 करोड़ रुपए कमाए। बाहुबली: द बिगिनिंग करीब 2 साल पहले 10 जुलाई को रिलीज हुई थी। जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स ने काफी पसंद किया था। यह दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बनी थी। हाल ही में निर्देशक ने खुलासा किया था कि इससे उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ। ऐसा लगता है कि फिल्म के फैंस इसे कई बार देख चुके हैं इसलिए री रीलिज का आइडिया असफल हो गया।
बता दें कि निर्देशक एस.एस. राजामौली के साथ कई फिल्में कर चुके सेंथिल कुमार ने एनडीटीवी को बताया- बाहुबली राजामौली के साथ मेरी 8वीं फिल्म है। वह एक बहुत ही स्वप्नदर्शी निर्देशक हैं। उनका दिमाग लाखों करोड़ों शानदार खयालों से भरा रहता है। हर चीज वह पूरी बारीकी से पहले ही प्लान कर लेते हैं। बाहुबली के दूसरे पार्ट के लिए शूटिंग के लिए की गई अपनी मेहनत के बारे में सेंथिल ने बताया कि पिछले तकरीबन 4 साल से उनकी कोई खास सोशल लाइफ रह नहीं गई है।
इस स्तर की फिल्म को बहुत ही विस्तृत प्री-प्रोडक्शन की जरूरत होती है, जिसका मैं हिस्सा था। इसके बाद मैंने असल शूट शुरू किया। यह हैदराबाद में ही शूट किया गया लेकिन मेरे घर से दूर रामोजी फिल्म सिटी अतः मुझे हर सुबह 4.30 बजे जगना पड़ता था, ताकि मैं सुबह 6.30 बजे तक स्टूडियो पहुंच सकूं और शूट को 7 बजे तक शूट शुरू किया जा सके।