विद्यार्थियों को मिलेगी राहत, स्कूलों का समय बदला

दौसा. आखिर दौसा जिले में भी भीषण गर्मी में जूझ रहे विद्यार्थियों को राहत मिलेगी। जिला कलक्टर के निर्देश पर शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक ने कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों के स्कूल समय में परिवर्तन करने के आदेश जारी किए।

गौरतलब है कि राजस्थान ने 21 अप्रेल ‘तपिश की आग, जल्दी घर भागÓ शीर्षक से फोटो समाचार प्रकाशित कर गर्मी में बच्चों को हो रही परेशानी को उजागर किया था। इसके बाद कलक्टर ने शिक्षा विभाग को समय बदलने के निर्देश जारी किए।

डीईओ ने बताया कि शनिवार से सभी राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का समय सुबह 7 से दोपहर 12.30 बजे तक रहेगा।

शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला मंत्री गुलाबचंद शर्मा ने बताया कि संगठन ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर समय बदलने की मांग की थी, जिसे मान लिया गया है। आरपीएससी शिक्षक फोरम ने भी समय बदलने की मांग की थी।