कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकी किए ढेर, मुठभेड़ जारी

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आज दो अज्ञात आतंकियों को ढेर कर दिया। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षाबलों ने यहां आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद आज सुबह पुलवामा के बह्मनू इलाके में तलाश अभियान चलाया। आतंकी घर में छिपे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान एक आतंकवादी मारा गया। मुठभेड़ अब भी जारी है। प्रवक्ता ने बताया कि मृत आतंकवादी की तत्काल पहचान नहीं हो पाई है। बता दें इससे पहले रविवार शाम पुलवामा के मालंगपुरा इलाके में दो से तीन आतंकियों के मौजूद होने की खबर के बाद सुरक्षाबलों ने इन्हें घेर लिया था. आतंकियों के खिलाफ सेना, पुलिस और CRPF का संयुक्त अभियान जारी रहा।