टीम इंडिया का कोच न चुने जाने के बावजूद कनाडा में यूं चिल कर रहे हैं वीरू

काफी लंबे वक्त तक चले खींचतान के बाद टीम इंडिया के नए कोच का चयन कर लिया गया. रेस में आगे माने जा रहे वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ रवि शास्त्री टीम के कोच चुन लिए गए. लेकिन इन सब से परे वीरेंद्र सहवाग जो कि सोशल मीडिया पर खासे लोकप्रिय हैं वो कनाडा छुट्टी मनाने निकल गए हैं. शायद कोच का पद मिलने और ना मिलने से उन्हें कोई चिंता थी ही नहीं.टीम इंडिया के हेड कोच की रेस में रवि शास्त्री से हारने के बाद वीरेंद्र सहवाग हिंदुस्तान से बाहर चले गए हैं. अरे हैरान होने की जरूरत नहीं दरअसल वीरेंद्र सहवाग छुट्टियां मनाने कनाडा चले गए हैं. वीरेंद्र सहवाग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर डालते हुए लिखा, ‘कनाडा में मौज कर रहा हूं.’

भले ही रवि शास्त्री को टीम इंडिया का कोच चुन लिया गया है, लेकिन सहवाग के चेहरे पर इसका कोई तनाव नहीं दिखाई दिया. सहवाग अपने ही अंदाज में बेफिक्र होकर कनाडा में घूम रहे हैं और फैंस के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर पोस्ट कर रहे हैं.