विराट कोहली से यह तोहफा पाकर खुशी से झूम उठे शाहिद अफरीदी, एेसे किया शुक्रियाअदा

जर्सी डोनेट करने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की संस्था को बैट भी डोनेट किया है। अफरीदी ने विराट कोहली का धन्यवाद देते हुए ट्वीट में कहा, एसएएफ फाउंडेशन में आपके सहयोग के लिए धन्यवाद विराट कोहली। ट्वीट के साथ अफरीदी ने विराट कोहली के साइन किए हुए बैट की तस्वीर भी पोस्ट की है। इसके जवाब में भारतीय कप्तान ने लिखा, आपका स्वागत है शाहिद भाई। एसएएफ फाउंडेशन के आगे आने वाले इवेंट्स के लिए मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं। अप्रैल में जब शाहिद अफरीदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था तो भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने दस्तखत की हुई एक टी-शर्ट उन्हें भेंट की थी। यह टी शर्ट लंदन में हुई नीलामी में 3 लाख रुपये में बिकी थी। इस पर भारतीय टीम ने संदेश में लिखा था, शाहिद भाई, बहुत-बहुत शुभकामनाएं, आपके खिलाफ खेलने में हमेशा मजा आया।