
Gevora Hotel: सोने के दरवाजे से लेकर पूल बार तक, ये है दुनिया का सबसे ऊंचा होटल
नई दिल्ली: दुनिया का सबसे ऊंचा होटल दुबई में बना है. 75 मंजिला इमारत का नाम गेवोरा होटल है. होटल की ऊंचाई 356 मीटर है. गेवोरा होटल की बिल्डिंग पूरी तरह से गोल्ड कलर की है. जिसमें 4 रेस्टोरेंट, ओपन एयर पूल डेक, 71वें मंजिल पर लग्जरी स्पा है, हेल्थ क्लब और जकूजी भी है….