धनतेरस आज, भोपाल में खूब बरसेगा धन:1200 कारें, 5 हजार बाइक बिकने की उम्मीद; 400 प्रॉपर्टी के सौदे होंगे
पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत आज से हो गई है। इससे पहले राजधानी के बाजारों में ग्राहकों की भीड़ है। व्यापारियों का कहना है कि कोरोना काल के बाद पहली बार ऐसी रौनक है। इसके चलते ही धनतेरस पर आज धन भी खूब बरसेगा। करीब 1200 कारें, 5 हजार से ज्यदा बाइक बिकेंगी, तो 400…