
स्काईमेट ने कहा- इस साल सामान्य मानसून का अनुमान:शुरुआत में अल नीनो का असर दिखाई दे सकता है, दूसरे फेज में भरपाई हो जाएगी
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट ने मंगलवार को मानसून का अनुमान जाहिर किया। स्काईमेट के मुताबिक, 2024 में मानसून सामान्य रहेगा। एजेंसी ने मानसून सीजन के 102% (5% प्लस-माइनस मार्जिन) रहने की संभावना जाहिर की है। जून से सितंबर तक चलने वाले 4 महीने के मानसून सीजन के लिए औसत (LPA) 868.6 मिमी…