पॉलिटिकिल टेंशन में टूटे अमरीकी बाजार, 1.8-2.6% की गिरावट
पॉलिटिकिल टेंशन के चलते अमरीकी बाजारों में जोरदार गिरावट देखने को मिली है। अमरीका बाजार 1.8-2.6 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। दरअसल अमरीका में निवेशकों को रिफॉर्म में रुकावट का डर सताने लगा है। बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 373 अंक यानि 1.8 फीसदी की गिरावट के साथ 20,607 के स्तर पर…