बलूचिस्तान में 434 आतंकियों ने किया सरेंडर, अब तक 1500 ने डाले हथियार
क्वेटा. पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रोविंस में कई संगठनों के 434 आतंकियों ने सरेंडर कर दिया है। ये आतंकी बलूच रिपब्लिकन आर्मी (BRA) और बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) और अन्य सेपरेटिस्ट ग्रुप्स के थे। इन पर संकट में घिरे प्रोविंस में सिक्युरिटी फोर्सेज पर हमले का आरोप था। अब तक 1500 आतंकी अपने हथियार डाल चुके…