27 विभागों के 274 मामलों में लोकायुक्त को नहीं मिल रही अभियोजन स्वीकृति, रमेश थेटे सहित 11 आईएएस पर होना है कार्रवाई
EOW को 36 मामलों में 88 सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों पर अभियोजन स्वीकृति नहीं भोपाल,तीन जुलाई। भ्रष्टाचार, वित्तीय अनियमितता,गबन-घोटाले से जुड़े 27 विभागों के 274 मामलों में लोकायुक्त संगठन रमेश थेटे सहित एक दर्जन आईएएस अफसरों और हजारों अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति का इंतजार कर रहा है। अभियोजन स्वीकृति प्रशासकीय विभागों को देना है…

