PWD के रिटायर्ड चीफ इंजीनियर मेहरा के यहां लोकायुक्त छापा
भोपाल।PWD के रिटायर्ड चीफ इंजीनियर जीपी मेहरा के भोपाल में मन्नपुरम स्थित निवास पर लोकायुक्त ने छापा मारा है। जीपी मेहरा के यहां छापे में भारी मात्रा में कैश और दस्तावेज मिले है। अपने कार्यकाल के दौरान जीपी मेहरा भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोपों में घिरे थे। PWD के रिटायर्ड चीफ इंजीनियर के यहां लोकायुक्त…

