अब Union बैंक में 313 करोड़ रुपए का घोटाला, आरोपी हुए फरार

नई दिल्ली: एक के बाद एक बैंक में घोटाले सामने आ रहे हैं। अब यूनियन बैंक (Union Bank) में 313 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया है। सीबीआई ने इस मामले में मामला दर्ज किया है। CBI ने धोखाधड़ी के लिए हैदराबाद की टोटेम इंफ्रास्ट्रक्चर (Totem Infrastructure) और इसके प्रवर्तकों के खिलाफ मामला दर्ज किया। खबर के मुताबिक UBI की इंडस्ट्रियल ब्रांच ने कहा कि कंपनी ने उसके साथ 303 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है। इस कंपनी को 8 बैंकों ने मिलकर लोन दिया था। ये अकाउंट 30 जून 2012 को NPA बन गया था। टोटेम इंफ्रास्ट्रक्चर रोड कंस्ट्रक्शन का काम करती है। ऐसा आरोप है कि कंपनी ने लोन की रकम का दुरूउपयोग किया। बैंक के मुताबिक घोटाले के आरोपी फरार हैं।
हाल ही दक्षिण भारत में भी 824 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया था। ये घोटाला चेन्नई की कंपनी कनिष्क गोल्ड प्राइवेट लि. (KGPL) पर करने का आरोप लगा है। इस लोन घोटाले में CBI ने मामला दर्ज किया है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की 14 बैंकों ने इस कंपनी को लोन दिया था। मामले में सीबीआई ने कई स्थानों पर छापेमारी की। इसके नुकसान की भरपाई के लिए सिक्योरिटी सिर्फ 156.65 करोड़ रुपए है।
CBI ने FIR 14 बैंकों के गठजोड़ की ओर से एसबीआई की शिकायत पर दर्ज की थी। एजेंसी ने कनिष्क गोल्ड प्राइवेट, इसके प्रवर्तक निदेशक भूपेश कुमार जैन, निदेशक नीता जैन, तेजराज अच्चा, अजय कुमार जैन और सुमित केडिया तथा कुछ अज्ञात सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। केजीपीएल को एसबीआई ने 240 करोड़ रुपए, पंजाब नेशनल बैंक(पीएनबी) ने 128 करोड़ रुपए, बैंक ऑफ इंडिया ने 46 करोड़ रुपए, आईडीबीआई ने 49 करोड़ रुपए, सिंडीकेट बैंक ने 54 करोड़ रुपए, यूनियन बैंक ने 53 करोड़ रुपए का लोन दिया था। इसके अलावा बैंकिंग सिस्टम पहले ही 12,700 करोड़ के पीएनबी घोटाले से झूझ रहा है।