जीएसटी कलेक्शन ने अप्रैल में पार किया 1 लाख करोड़ रुपए का आंकड़ा: वित्त मंत्रालय

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने आज यह जानकारी दी है कि अप्रैल महीने में जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ के पार चला गया है। मंत्रालय ने बताया है कि जीएसटी के अंतर्गत आने वाला टोटल रेवेन्यू कलेक्शन अप्रैल महीने में 1,03,458 करोड़ रुपए रहा है। विभाग के मुताबिक रेवेन्यू कलेक्शन ने पहली बार 1 लाख करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया है। गौरतलब है कि 1 जुलाई 2017 को ही देशभर में जीएसटी लागू कर दिया गया था।
वित्त मंत्रालय ने बताया कि अप्रैल 2018 में सरकार को जो जीएसटी कलेक्शन प्राप्त हुआ है उसमें से 32,493 करोड़ रुएप सीजीएसटी और 40,257 करोड़ रुपए एसजीएसटी के रुप में प्राप्त हुए हैं। वहीं अप्रैल कंपोजीशन स्कीम का चयन करने वाले डीलर्स के लिए रिटर्न फाइलिंग का भी महीना रहा। 19.31 लाख कंपोजीशन डीलर्स में से 11.47 लाख डीलर्स ने GSTR 4 के जरिए तिमाही रिटर्न दाखिल किया। यह आंकड़ा 59.40 फीसद का है, जिसमें कुल कर का भुगतान 579 करोड़ रुपए का रहा। यह हिस्सा 1.03 लाख करोड़ के कुल टैक्स कलेक्शन में शामिल है।