Campus Activewear का IPO पहले दिन ही पूरी तरह सबस्‍क्राइब

नई दिल्‍ली । Campus Activewear के IPO को पहले दिन शानदार प्रतिक्रिया मिली है। कंपनी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) मंगलवार को पहले दिन ही पूरी तरह सबस्‍क्राइब हो गया। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी को 3,93,04,782 इक्विटी शेयरों या 1.17 गुना ज्‍यादा बोली मिलीं। जबकि उसने 3,36,25,000 इक्विटी शेयर ऑफर किए हैं। यह आंकड़ा मंगलवार शाम 4.30 बजे तक का है।

गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्‍से में 1.14 गुना बोलियां

बीएसई द्वारा जारी आंकड़ों की मानें तो रिटेल निवेशकों का हिस्‍सा अब तक 1.81 गुना सबस्‍क्राइब हुआ है। जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्‍से में 1.14 गुना बोलियां मिलीं। योग्य संस्थागत निवेशकों के हिस्‍से को 9 फीसद सबस्‍क्राइब किया गया है। जबकि कर्मचारियों के हिस्‍से में 64 फीसद बोली आई हैं। बता दें कि फुटवियर निर्माता अपनी शुरुआती हिस्सेदारी बिक्री के जरिए 1,400.16 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर रहा है, जो पूरी तरह से प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों का ऑफर फार सेल है।

शेयर 278-292 रुपये के दायरे में बेच रही

बीएसई के मुताबिक कंपनी अपने शेयर 278-292 रुपये के दायरे में बेच रही है। ऑफर गुरुवार, 28 अप्रैल, 2022 को बंद हो जाएगा। निर्गम का 50 प्रतिशत पात्र संस्थागत निवेशकों के लिए, अन्य 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत बोलीदाताओं के लिए जबकि शेष 35 फीसद खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित होगा। पात्र कर्मचारियों के लिए 2 लाख शेयर रखे गए हैं।

एंकर निवेशकों से लगभग 418 करोड़ रुपये जुटाए

बीएसई के एक सर्कुलर में कहा गया है कि अपने आईपीओ से पहले फुटवियर कंपनी ने एंकर निवेशकों से लगभग 418 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी ने एंकर निवेशकों को कुल 14,325,000 इक्विटी शेयर आवंटित किए।

एकंर राउंड में आए ये निवेशक

बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक एंकर राउंड में भाग लेने वाले निवेशकों में अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, फिडेलिटी फंड्स, नोमुरा, सोसाइटी जनरल, बीएनपी परिबास आर्बिट्रेज और गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) और कई घरेलू म्यूचुअल फंड शामिल थे।