दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवालजी ने कम करवा दिए डीजल के भाव

देशभर में कोरोना के कारण काम धंधे ठप है,महंगाई लागातार बढ़ रही है,पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं,भाजपा की केंद्र सरकार जनता की सोचने के बजाय खुद की झोली भरने में लगी हैं ।
लेकिन दिल्ली में आज जनता की सोचने वाली सरकार है,जनता की फिक्र करने वाली सरकार है।कोरोना हो या अन्य कोई भी समस्या दिल्ली सरकार हर मोर्चे पर जनता को राहत दिलाने का हर मुमकिन प्रयास कर रही हैं ।
आज इसी कड़ी में दिल्ली सरकार ने एक और महत्वपूर्ण घोषणा की हैं,आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में डीजल पर VAT कम करके डीज़ल की कीमतें कम करने कि घोषणा की । दिल्ली में डीज़ल की कीमतें ₹8.36/लीटर कम हो गयी है ।
केजरीवाल सरकार देश की एकमात्र सरकार है, जो अपना खज़ाना भरने की बजाय जनता के लिए काम करके दिखा रही हैं ।
अक्षय यादव रिपोर्टर Ekhabar