बैंक घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, 1122 करोड़ की प्रॉपर्टी की अटैच

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने 2655.40 करोड़ रुपए के बैंक घोटाले के मामले में डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की 1122 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियों को इस मामले में अटैच किया है। बता दें कि डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के संस्थापक सुरेश भटनागर, उसके पुत्र व प्रबंध निदेशक अमित भटनागर व सुमित भटनागर पर कई सरकार व गैर सरकारी बैंकों से 2655.40 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला चल रहा है। इस मामले में सीबीआई ने अमित भटनागर को कुछ दिनों पहले गिरफ्तार भी किया है। अमित के देश छोड़कर भागने की अटकलों के बीच सीबीआई ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अमित पर अपने भाई सुमित व पिता सुरेश भटनागर के साथ मिलकर 11 सरकारी व गैर सरकारी बैंकों को चूना लगाने का आरोप है। जिसके बाद सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए अमित को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि साल 2008 से 2018 के बीच फर्जी दस्तावेज, बैंक खातों व कंपनी की बैलेंस सीट के जरिए भटनागर परिवार ने बैंकों से अलग-अलग लोन लिया था। इस घोटाले में बैंक ऑफ इंडिया से लगभग 670 करोड़ रुपए, बैंक ऑफ बैड़ौदा से 349 करोड़ रुपए, आईसीआईसीआई से 280 करोड़ रुपए तथा एक्सिस बैंक से 255 करोड़ रुपए का लोन लिया है। वहीं कार्रवाई पर बोलते हुए गुजरात के उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री नितिन पटेल ने कहा कि डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के घोटाले से जुड़े सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।