आम बजट 2018: बिटकॉइन रखने वालों को अरुण जेटली ने दिया बड़ा झटका, होगा करोड़ों-अरबों का नुकसान

अरुण जेटली के बजट पर पूरा देश टकटकी लगाए देख रहा था। पिछले दिनों देश की अर्थव्यवस्था में जो कुछ बदलाव हुआ था, उम्मीद थी कि सरकार उनको लेकर बड़ा कदम उठाएगी। हाल ही देश में बिटकॉइन को लेकर खूब चर्चा हुई। रिपोर्ट्स में सामने आया कि क्रिप्टो करंसी के नाम पर बड़ी मात्रा में काले धन को खपाया जा रहा है। जिस पर सरकार ने पहले भी साफ किया था इस तरह की करेंसी भारत में कानूनी तौर पर मान्य नहीं है।

इसी कड़ी में वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान एक बार फिर साफ कर दिया कि बिटकॉ़इन या फिर इस तरह की कोई भी क्रिप्टो करेंसी भारत में मान्य नहीं है। सरकार के इस ऐलान के बाद उन लोगों को बड़ा झटका लगेगा जिन्होंने बिटकॉइन में निवेश किया था। यानी की बाजार में लाखों लोगों को करोड़ों और अरबों का नुकसान होगा।