नर्सिंग कॉलेज घोटाले में फिर बड़ी कार्यवाही ,तत्कालीन रजिस्ट्रार चंद्रकला दिवगैया की सेवा समाप्त
भोपाल। नर्सिंग कॉलेज घोटाले में सरकार फिर बड़ी कार्यवाही की है।तत्कालीन रजिस्ट्रार सुनिता शिजू के बाद तत्कालीन रजिस्ट्रार चंद्रकला दिवगैया की सेवा समाप्त कर दी गई है। NSUI नेता रवि परमार ने तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा आयुक्त निशांत वरबड़े पर कार्यवाही की मांग की है। परमार ने सरकार से…

