पुलिस कि पिटाई से बालाघाट dsp के साले की मौत

भोपाल । पुलिस कि पिटाई से बालाघाट dsp के साले की मौत हो गई।
जिस युवक की मौत हुई है उसका नाम उदित गायके है। कल रात को इस युवक के साथ मारपीट हुई थी।
संतोष बामनिया, सौरभ आर्य नाम के पुलिस कर्मियों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई थी।