हरदा में बिजली तार चोरो पर कराई FIR

 

भोपाल 22 अक्‍टूबर। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा हरदा वृत्त के अंतर्गत ग्राम बरकलां और मनियाखेड़ी के बीच बिजली के तार चोरी करने वाले अज्ञात आरोपित के विरूद्ध थाना टिमरनी में एफ.आई.आर दर्ज कराई गई है।

सहायक प्रबंधक हरदा (दक्षिण)  अरुण कुमार चंदेले ने बताया कि हरदा (दक्षिण) वितरण केन्‍द्र के ग्राम बरकलां और मनियाखेड़ी के बीच 13-14 अक्टूबर 2025 को अज्ञात व्‍यक्ति द्वारा 11 केवी लाइन के 0.63 किमी लंबे एल्युमिनियम तार चोरी कर लिए गए थे। बड़कला में पदस्थ आउटसोर्स लाइन हैल्पर श्री गोविंद लोमारे द्वारा तार चोरी की जानकारी देने पर थाना टिमरनी में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गई है। थाना टिमरनी द्वारा भारतीय न्‍याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 303(2) के अंतर्गत एफ.आई.आर. दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री क्षितिज सिंघल ने चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कानूनी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। प्रबंध संचालक ने मैदानी कर्मचारियों और अधिकारियों को सजग रहने को कहा है, ताकि चोरी की घटनाएं न हों और बिजली कंपनी को आर्थिक हानि न हो। कंपनी ने मैदानी अधिकारियों/कर्मचारियों से कहा है कि विद्युत आपूर्ति की स्थिति पर लगातार नजर रखें और जिले के कलेक्टर / पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर किसी भी अप्रिय स्थिति में उनसे आवश्यक सहयोग प्राप्त करें।