मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कैशलेस स्वास्थ्य योजना के विकल्प फार्म मंगाए

भोपाल 06 अक्टूबर। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अपने नियमित एवं संविदा अधिकारी, कर्मचारी एवं पेंशनर्स व उनके पात्र आश्रितों को लाभांवित करने के लिए कैशलेस स्वास्थ्य योजना प्रस्तावित की है। योजना में शामिल होने के इच्छुक कंपनी के नियमित एवं संविदा अधिकारी, कर्मचारी एवं पेंशनर्स व उनके पात्र आश्रितों से विकल्प फार्म जमा करने के लिए व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था के अंतर्गत नियमित/ संविदा अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थिति पोर्टल पर लॉगिन करके अपनी सभी आवश्यक जानकारी फॉर्म में प्रविष्ट करके उसे जमा करेंगे। फॉर्म खोलने के लिए उपस्थिति पोर्टल लॉगिन करें और पहले कॉलम में सबसे नीचे MP Power Company Cashless Health Scheme टैब पर क्लिक करें।
इसी तरह पेंशनर्स/ परिवार पेंशनर्स को अपने संबंधित लेखाधिकारी कार्यालय में जाना होगा जहां पीपीओ की छाया प्रति सहित फॉर्म जमा करना होगा।
कंपनी ने कहा है कि अंशदायी कैशलेस स्वास्थ्य योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी कंपनी की वेबससाइट portal.mpcz.in पर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त इस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए क्षेत्रीय कार्यालय/ वृत्त कार्यालय में पदस्थ उपमहाप्रबंधक/ प्रबंधक (मानव संसाधन) से संपर्क किया जा सकता है। कार्पोरेट कार्यालय में पदस्थ प्रबंधक (मानव संसाधन)/ नोडल अधिकारी रवि कुमार शर्मा से उनके मोबाइल नंबर 6232913024 पर संपर्क करके जानकारी ली जा सकती है।