अफसर की रौबदारी:पिस्टल फंसाए अतिक्रमण अधिकारी पहुंचा न्यू मार्केट

भोपाल।
अतिक्रमण को लेकर न्यू मार्केट में अधिकारी का रौब सामने आया है।पिस्टल फंसाए अतिक्रमण अधिकारी पहुंचा न्यू मार्केट अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए व्यापारियों के सामान में की तोड़फोड़।
अतिक्रमण अधिकारी के व्यवहार से व्यापारियों में नाराजगी सामने आई है।
न्यू मार्केट के व्यापारी अधिकारी को लेकर पहुंचे टीटी नगर थाने।
टीटी नगर थाने में व्यापारी और नगर-निगम अमले की भीड़ जमा हो गई है।