परिहार मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल रीजन के नए मुख्य महाप्रबंधक

सेठ रायसेन,चौहान भोपाल शहर वृत्त के GM
भोपाल 30 सितम्बर। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उप मुख्य महाप्रबंधक बी.बी.एस. परिहार को भोपाल रीजन का मुख्य महाप्रबंधक का प्रभार सौंपा गया है। परिहार अब भोपाल शहर वृत्त के स्थान पर भोपाल रीजन का कार्यभार संभालेंगे। इसी प्रकार कंपनी कार्यों की सुविधा और प्रशासनिक दृष्टि से कंपनी मुख्यालय में पदस्थ अंकुर सेठ को महाप्रबंधक रायसेन वृत्त एवं प्रदीप सिंह चौहान को महाप्रबंधक शहर वृत्त भोपाल नियुक्त किया गया है।
गौरतलब है कि अमृत पाल सिंह द्वारा अपनी 39 वर्षों की सेवाएं पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने के उपरांत बी.बी.एस. परिहार को मुख्य महाप्रबंधक भोपाल क्षेत्र का कार्यभार सौंपा गया है।