तालाब में कूदे महिला, पुरुष,वोट क्लब में मिले शव

 

भोपाल। बोट क्लब स्थित पंप हाउस के पास से बुधवार सुबह करीब साढे आठ बजे बड़े तालाब से महिला और पुरुष के शव पुलिस ने बरामद किए हैं। पंप हाउस के सामने खड़ी महिला की दोपहिया वाहन से उसकी शिनाख्त कर ली गई है। पुरुष की पहचान अभी नहीं की जा सकी है। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों के शव तालाब से निकलवा कर पोस्टमॉर्टम के लिए हमीदिया अस्पताल की मॉचुर्री भेज दिया है। इस मामले में पुलिस की पड़ताल जारी है।

श्यामला हिल्स थाना पुलिस के अनुसार बुधवार की सुबह करीब 8:30 बजे तालाब में महिला और पुरुष के शव देखे जाने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने नगर निगम के गोताखोरों की मदद से दोनों शव पानी से निकाले। पंचनामा बनाकर दोनों बॉडी पीएम के लिए भेज दी हैं। घटना स्थल के करीब खड़ी संदिग्ध मोपोड के नंबर से महिला की पहचान प्रिया साहू (32) पत्नी स्वर्गीय दशरथ साहू के रूप में हुई है। महिला मकान नंबर 146, विश्वकर्मा नगर बागसेवनिया की रहने वाली थी। उसके परिजनों कोसूचना दे दी गई है। परिजनों के बयानों के बाद ही सुसाइड के कारणों का खुलासा हो सकेगा। वहीं, अब तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। युवक की उम्र करीब 35 वर्ष है। मृतक की तलाशी में ऐसा कोई भी दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान की जा सके। शुरूआती जांच में पहले महिला और उसके पीछे ही पुरुष के कूदने की बात सामने आई है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में पूछताछ जारी है। इसके बाद ही पूरा मामला साफ होगा।