अजय देवगन के लिए रवीना टंडन ने की थी सुसाइड की कोशिश! तो तब्बू आज भी हैं सिंगल

मुंबई. बॉलीवुड के हाइएस्ट पेड एक्टर्स में से एक अजय देवगन आज 49 साल के हो गए हैं। पहली मुलाकात में काजोल को नापसंद कर देने वाले अजय ने बाद में 24 फरवरी 1999 में काजोल से लव मैरिज की थी। हालांकि अजय अपने अफेयर्स के कारण सुर्खियों में भी रहे थे। अजय देवगन का नाम रवीना टंडन और करिश्मा कपूर से जुड़ चुका है। वहीं, तब्बू अजय के कारण ही आज तक सिंगल हैं।
अजय और रवीना का अफेयर 1994 की सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले’ की शूटिंग के दौरान शुरू हुआ था। अजय से अलग होने के बाद रवीना ने सुसाइड तक की कोशिश की थी। फिल्मफेयर मैगजीन के जुलाई 1994 के इश्यू में अजय ने इसे रवीना का पब्लिसिटी स्टंट कहा था। इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने यह तक कह डाला की रवीना को एक मनोचिकित्सक के पास जाना चाहिए। अजय के मुताबिक रवीना जन्म से झूठी है। इसलिए उसके छोटे-छोटे बयान मुझे ज्यादा अपसेट नहीं करते। लेकिन इस बार उसने लिमिट क्रॉस कर दी थी।
लगाया था फिल्म से निकालने का आरोप
रवीना ने अजय पर उन्हें ‘विजयपथ’ जैसी कई फिल्मों से बाहर निकलवाने का आरोप लगाया था। उन्होंने इंटरव्यू में कहा था- मैंने किसी प्रोड्यूसर को नहीं कहा कि वे मेरी फिल्म से किसी एक्ट्रेस को निकाल दें और न ही मैंने किसी को रिकमंड किया। वह मनगढ़ंत कहानियां बना रही है। विजयपथ’ की बात करूं तो हां, मैंने प्रोड्यूसर को कहा था कि वे किसी और हीरो को ले लें। क्योंकि मैं रवीना के साथ काम नहीं करना चाहता था। इसका मतलब यह हुआ कि मैंने उसे निकलवाया? नहीं, मैं खुद फिल्म छोड़ना चाहता था।
रवीना को लिखे थे लेटर्स?
रवीना ने अफेयर पर कहा था कि अजय ने उन्हें लेटर्स लिखे थे। अजय के सामने यह सवाल आया तो उन्होंने कहा- कौन से लेटर्स। उससे कहो कि वो उन लेटर्स को पब्लिश करवाए। मैं भी उसके इमेजिनेशन को पढ़ना चाहता हूं। हमारे परिवार एक-दूसरे को कुछ सालों से जानते हैं। वह हमारे घर आती है। क्योंकि वह मेरी बहन नीलम की सहेली है। जब वह बुरा बर्ताव करने लगी तो क्या हम उसे बाहर नहीं निकाल सकते थे। बिल्कुल निकाल सकते थे। मैं कभी उसके क्लोज नहीं रहा। पूछो उससे, क्या कभी मैंने उसे बुलाया या आगे रहकर उससे बात की।
करिश्मा से जुड़ा था नाम
अजय का नाम करिश्मा कपूर से भी जुड़ा था। हालांकि, उन्होंने कहा था- लोग रुई का पहाड़ बना रहे हैं। हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। इससे ज्यादा कुछ नहीं। वहीं, तब्बू ने मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में अपने सिंगल होने की वजह अजय देवगन को बताया था। तब्बू ने कहा- जब वे युवा थे तो अजय देवगन और उनके कजन उन पर गहरी नजर रखते थे। मुझसे कोई लड़का बातचीत करता दिखता था तो वे मारने की धमकी देने लगे थे। अगर मैं आज सिंगल हूं तो उनकी बदमाशी जिम्मेदार है।