श्रिया शरण ने रशियन बॉयफ्रेंड से चुपचाप कर ली शादी

वीकेंड पर अच्छी खबर आई है। ‘दृश्यम’ में अजय देवगन की पत्नी का रोल करने वाली श्रिया शरण ने शादी कर ली है। उन्होंने बेहद निजी माहौल में अपने रशियन बॉयफ्रेंड एंड्री कोश्चिव से शादी कर ली।
दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। बताया जा रहा है कि 12 मार्च को दोनों ने शादी की। ‘मिड डे’ के मुताबिक फिल्मी दुनिया से केवल मनोज बाजपेई और शबाना आजमी ही इस सेरेमनी में शामिल हुए थे
एक्ट्रेस हमेशा से ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर ज्यादा कभी नहीं खुलीं। शादी पर भी उन्होंने बेहद करीबी दोस्तों को बुलाया था। खबरी ने बताया ‘शबाना और मनोज भी इसलिए शामिल हुए थे कि वे श्रिया के पड़ोसी हैं। एक्ट्रेस ने अपने नेशनल लेवल के टेनिस प्लेयर बॉयफ्रेंड से हिंदू मान्यता के रीति रिवाजों के अनुसार शादी की। दोनों की शादी मुंबई में एक्ट्रेस के लोखंडवाला वाले घर पर हुई। ये दो-तीन दिन का आयोजन था।’
इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि श्रिया, उदयपुर में शादी कर सकती हैं। बाद में एक्ट्रेस ने इन सब अफवाहों को खारिज कर दिया था। दोनों ने कभी अपने प्यार छुपा कर रखा, उनकी साथ वाली तस्वीर भी शायद ही किसी के पास हो। दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी एक-दूसरे का कोई जिक्र नहीं है।