पद्मावत’ की दीपिका ने लिया ये बड़ा फैसला

पद्मावत’ रिलीज हो चुकी है, लेकिन इसका विरोध अब भी जारी है। कई सिनेमाघरों में तोड़फोड़ हुई। पेट्रोल बम तक फेंके गए। इस हिंसक विरोध ने जनता को ही नहीं, फिल्म की कास्ट को भी काफी परेशान किया। यही वजह है कि दीपिका पादुकोण ने ठानी है कि वो अब ऐतिहासिक किरदार नहीं निभाएंगी। एक इवेंट में जब उनसे पूछा गया कि क्या वो आगे भी इस तरह की फिल्में करेंगी? इस पर उन्होंने कहा- इतना होने के बाद कभी नहीं।
ये सीन रहा दीपिका के लिए खास
भले ही दीपिका के रोल (रानी पद्मनी) को काफी सराहा गया हो। लेकिन दीपिका को खिलजी और रावल के बीच हुई लड़ाई का सीन का काफी पसंद है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने ऐसे कभी लीडिंग स्टार्स को एक्शन करते नहीं देखा। ये उनके लिए ऐसा था जैसे दोनों हीरो असली में लड़ रहे हों।
‘हमें तुम पर गर्व है’
दीपिका ने ‘पद्मावत’ पर अपने पैंरेंट्स का रिएक्शन भी बताया। उन्होंने कहा, ‘स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद मैं सोने जा रही थी तभी मम्मी-पापा ने वीडियो कॉल किया। उन्होंने कहा कि हमें तुम पर गर्व है। उनकी खुशी मैं सामने चेहरे पर देख सकती थी। हालांकि करणी सेना की तरफ से धमकियां मिलने के बाद दीपिका के पैरेंट्स फिक्रमंद जरूर थे। लेकिन उन्हें यह विश्वास था कि उनकी बेटी खुद को संभाल लेगी।’