ऐश्वर्या राय बच्चन, श्रद्धा कपूर, वरुण धवन और सलमान ख़ान ने अपने फैन्स को दिया ‘स्पेशल’ वैलेंटाइन्स डे गिफ्ट

मुंबई। लो आ गया वैलेंटाइन्स डे! आप अपने चाहने वालों के लिए कुछ करें या न करें मगर आपके फेवरेट सेलेब्स आपके लिए ख़ास तौफ़ा लाए हैं। जी हां, ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर सलमान ख़ान, श्रद्धा कपूर, वरुण धवन और भी कई सेलेब्स ने इस ख़ास दिन को अपने फैन्स के लिए और ख़ास बनाया, आइये जानते हैं कैसे!

दरअसल, इन सेलेब्स ने आज ही के दिन अपनी आने वाली फ़िल्मों के फर्स्ट लुक को लांच किया है। सुबह से ही एक के बाद एक फ़िल्मों के फर्स्ट लुक सामने आ रहे हैं। सबसे पहले बात करते हैं बच्चन बहुत ऐश्वर्या की। यह तो आप सभी जानते ही होंगे कि ऐश्वर्या इन दिनों अनिल कपूर के साथ फ़िल्म ‘फन्ने ख़ान’ की शूटिंग में लगी हुईं हैं। अतुल मांझरेकर की इस फ़िल्म की चर्चा कई समय से हो रही थी।