जाह्नवी कपूर ने बीच में ही छोड़ी सोनम के संगीत की तैयारी, शादी से 3 दिन पहले क्यों लिया ये फैसला

सोनम कपूर 3 दिन बाद अपने मंगेतर आनंद आहूजा के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी । 8 मई को दिन में शादी के बाद शाम को रिसेप्शन पार्टी दी जाएगी । इस पार्टी में ही सोनम, आनंद और बाकी सभी सेलेब्रिटीज डांस परफॉर्मेंस देते नजर आएंगे ।

संगीत की तैयारियां अनिल कपूर के जुहू वाले बंगले पर चल रही हैं । शादी से पहले संगीत की तैयारियों के कुछ वीडियोज भी सामने आए हैं । शुक्रवार शाम वरुण धवन, रणवीर सिंह, करण जौहर, अनुपम खेर, जैकलीन फर्नांडिज समेत कई बड़े सितारे सोनम कपूर के घर पहुंचे।

इस दौरान जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर नहीं नजर आईं । फिल्मफेयर की खबर के अनुसार, पहले जाह्नवी अपनी मां श्रीदेवी के दो गानों पर डांस करने वाली थीं । लेकिन अब वो परफॉर्म नहीं करेंगी । इतना ही नहीं सोनम की मां सुनीता और भाई हर्षवर्धन भी डांस नहीं करेंगे ।

अचानक परिवार की ओर से ऐसा फैसला क्यों लिया गया, इसकी कोई खबर नहीं है । वायरल हुए वीडियोज में परिवारवाले ‘स्वैग से स्वागत’ गाने पर प्रैक्टिस करते नजर अा रहे हैं । ऐसा लग रहा है कि संगीत की शुरुआत सलमान खान के इसी गाने से होगी ।

एक और वीडियो में करण जौहर और वरुण धवन रिहर्सल के वीडियो बनाने में बिजी दिखे । इसके अलावा कई और वीडियो भी हैं । शादी को सिर्फ 3 दिन बाकी हैं । इसलिए मीडिया ने भी सोनम के घर के बाहर डेरा डाल रखा है ।