करण जौहर को कॉलेज में लोग बोलते थे कुछ ऐसा, आज तक नहीं पहनते टाइट टीशर्ट

करण जौहर ने ट्विंकल खन्ना के शो पर बताया कि वह अपने शरीर को अब तक स्वीकार नहीं कर पाए हैं। लोग उन्हें कॉलेज के दिनों में पैन्सी कहकर चिढ़ाते थे, जिस वजह से मर्दाना कपड़े पहनने शुरू किए।

करण जौहर ट्विंकल खन्ना के बचपन के दोस्त हैं। करण यह भी बता चुके हैं कि उन्हें ट्विंकल पर क्रश था। अब करण ने ट्विंकल के चैट शो पर अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कुछ खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि वह अब तक अपनी बॉडी को स्वीकार नहीं पाए हैं। वह इनसिक्योरिटी की वजह से ढीले कपड़े पहनते हैं। वह जो चाहते हैं वो पहन नहीं सकते। करण जौहर ने यह भी बताया कि स्कूल-कॉलेज के दिनों में लोग उन्हें क्या कहकर बुलाते थे।

करण अब अपने लुक्स के साथ काफी एक्सपेरिमेंट्स करते रहते हैं। उन्होंने बताया कि वह बॉडी इमेज इशू के चलते अभी भी टाइट फिटिंग के कपड़े नहीं पहनते। उन्हें लगता है कि उनकी कमर या फिजीक इस तरह की नहीं है। करण ने बताया कि वह अभी भी अपने पास्ट से उबर नहीं पाए हैं क्योंकि पैन्सी शब्द उन्हें अभी भी डराता है।

करण ने गुस्से में कहा कि ग्रीन लॉन्स हाई स्कूल या एचआर कॉलेज मे उन्हें पैन्सी कहकर बुलाया जाता था, यह उनकी पहचान नहीं थी जो कि बन गई थी। करण ने बताया, जब मैं स्कूल से कॉलेज पहुंचा तो मुझे लगा कि मुझे मर्दाने कपड़े पहनने पड़ेंगे। मैं चेक शर्ट, जींस और स्नीकर्स पहनूंगा। उम्मीद और प्रार्थना करता हूं कि आज के बच्चों को उन सबसे न गुजरना पड़े जिससे एक वक्त पर हम गुजरे हैं। उम्मीद करता हूं कि आज के मां-बाप ज्यादा समझदार हैं।

करण ने बताया, मुझे फिटिंग के कपड़े पहनने में काफी दिक्कत होती है। मैं जब भी कहीं जाता हूं खुद को चारों तरफ देख लेता हूं। मैं टाइट फिटिंग की टी-शर्ट या शर्ट नहीं पहन सकता। मैंने नियम बना लिया है कि मैं ओवरसाइज्ड कपड़े ही पहनूंगा।