2023 में 1300 करोड़ बढ़ी शाहरुख की नेटवर्थ:पठान-जवान ने कमाए 2200 करोड़, 6400 करोड़ के मालिक हैं दुनिया के चौथे सबसे अमीर एक्टर SRK
पठान और जवान
2023 की दो सबसे बड़ी हिट देने वाले किंग खान शाहरुख आज 58 साल के हो गए हैं। उम्र के इस पड़ाव पर भी SRK ने वो रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमबैक किया, जिसे हिंदी सिनेमा के इतिहास में पहले कभी नहीं देखा गया। जवान और पठान ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 2196 करोड़ का कलेक्शन किया। दोनों ही फिल्में भारत की टॉप-3 हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्मों में दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। पहले पर आमिर की दंगल है।
इस कमबैक से शाहरुख की नेटवर्थ में 1300 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है, अब वो 6411 करोड़ के मालिक हैं। दुनिया के अमीर एक्टर्स की लिस्ट में चौथे पायदान पर उनका नाम है। कमाई के मामले में उन्होंने टॉम क्रूज, जैकी चैन और आर्नोल्ड श्वाजनेगर को भी पीछे छोड़ दिया है।
एक समय ऐसा था जब शाहरुख खान ने गरीबी में गैरकानूनी तरीके से केरोसीन भी बेचा है। उनका इस मुकाम तक पहुंचने का सफर आसान नहीं था। कभी मां की मौत से टूटे, तो कभी एक कंधे पर लगी चोट से स्पोर्ट्समैन बनने का सपना टूट गया
इतिहास का सबसे बड़ा कमबैक करने वाले शाहरुख खान
साल 2018 की फिल्म जीरो के बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। द जोया फैक्टर, ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों में कैमियो करने के बाद शाहरुख ने 4 साल बाद बतौर हीरो 2023 में फिल्म पठान से कमबैक किया। इस फिल्म ने 1015 करोड़ रुपए कमाकर कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए।
फिल्म पठान भारत के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म, 2023 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म और भारत की चौथी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी।
इस फिल्म का रिकॉर्ड शाहरुख खान के कमबैक की दूसरी फिल्म जवान ने तोड़ा, जो एक्शन फिल्म ही थी। जवान अब भारत की दूसरी हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्म है और पठान तीसरी। ये साल 2023 की सबसे बड़ी फिल्म है।
किंग ऑफ रोमांस से एक्शन हीरो ऑफ द ईयर
शाहरुख खान को रोमांस का किंग कहा जाता है। हालांकि 58 साल की उम्र में उन्होंने एक्शन से कमबैक करने का रास्ता चुना। इस साल रिलीज हुई उनकी दोनों ही फिल्में एक्शन जॉनर की थीं। जॉनर बदलकर रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमबैक करने वाले शाहरुख पहले बॉलीवुड एक्टर हैं। हालांकि उनकी अगली फिल्म डंकी सोशल कॉमेडी ड्रामा है।