क्‍या सोनम की हल्‍दी में जा रही हैं श्रद्धा, फोटो शेयर कर ल‍िखा- सबसे बड़ी हल्‍दी की तैयारी

मुंबई. अभ‍िनेता अन‍िल कपूर की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की शादी की खबरें इन द‍िनों बॉलीवुड गल‍ियारों में हॉट टॉप‍िक बनी हुई हैं। सोनम कपूर और उनके होने वाले पत‍ि आनंद आहूजा के पर‍िवार में जहां शादी की तैयार‍ियां जोरों से चल रही हैं, वहीं उनकी शादी को लेकर उनके दोस्‍त भी काफी एक्‍साइटेड हैं। सोनम की शादी की खबरों के बीच अभ‍िनेत्री श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्‍ट कर द‍िया। श्रद्धा ने पीले लहंगे और गुलाबी दुपट्टे के जोड़े को हाथ में ल‍िए एक फोटो इंस्‍टाग्राम पर शेयर क‍िया और ल‍िखा- सबसे बड़ी हल्‍दी सेरेमनी की तैयारी। इस फोटो के वायरल होते ही लोग ये कयास लगाने लगे क‍ि श्रद्धा क‍िसकी हल्‍दी में जा रही हैं। सोशल मीड‍िया पर कुछ ही देर में #ShraddhaHaldiCeremony ट्रेंड करने लगा। लोग पूछने लगे क‍ि क्‍या सोनम कपूर की हल्‍दी में जाने की तैयारी है। श्रद्धा कपूर की इस पोस्‍ट के बाद लोगों ने सोनम कपूर को बधाइयां भी देनी शुरू कर दी, लेक‍िन कुछ ही देर में इस फोटो और पोस्‍ट की सच्‍चाई सामने आ गई। बता दें क‍ि ये फोटो श्रद्धा ने वीट हेयर र‍िमूवर के ऐड शूट के ल‍िए पोस्‍ट क‍िया है। श्रद्धा कपूर वीट द्वारा आयोज‍ित हल्‍दी सेरेमनी में बुधवार को द‍िल्‍ली आ रही हैं। श्रद्धा कपूर ने मंगलवार को एक द‍िन पहले इसी ईवेंट की तैयारी से संबंध‍ित फोटो पोस्‍ट क‍िया है।

अन‍िल कपूर के घर जल्‍द ही शहनाई बजने वाली है। सोनम कपूर और उनके होने वाले पत‍ि आनंद आहूजा के पर‍िवार में जहां शादी की तैयार‍ियां जोरों से चल रही हैं, वहीं उनकी शादी को लेकर उनके दोस्‍त भी काफी एक्‍साइटेड हैं खासकर श्रीदेवी के न‍िधन के बाद उनके पर‍िवार में खुशी का ये पहला मौका है व‍िश्‍वसनीय सूत्रों के मुताब‍िक अगले महीने की 6 और 7 तारीख को सोनम कपूर आनंद की दुल्‍हन बनेंगी।

ये शादी मुंबई के एक पांच स‍ितारा होटल में होगी। शादी की तैयार‍ियों को अंत‍िम रूप द‍िया जा रहा है। शादी का कार्ड, गेस्‍ट ल‍िस्‍ट, वेन्‍यू एक तरफ फाइनल क‍िया जा रहा है, तो अन‍िल कपूर के घर सोनम के संगीत सेरेमनी की तैयारी भी चल रही हैं। बॉलीवुड की मशहूर कोर‍ियोग्राफर फराह खान संगीत की तैयारी करा रही हैं।