‘सिंघम’ गर्ल और साउथ सुपरस्टार काजल अग्रवाल बनने वाली हैं दुल्हनियां

बॉलीवुड की ‘सिंघम’ गर्ल और साउथ सुपरस्टार काजल अग्रवाल को लेकर एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. काजल ने अपनी शादी का एक इनविटेशन कार्ड शेयर किया है. यह बात तो मीडिया में कई बार सामने आई थी कि काजल के पर‍िवार वाले उनके लिए लड़का ढूंढ़ रहे थे. उन्हें लड़का मिल गया है और अब उनकी ये तलाश खत्म हो गई है. काजल के फैंस के लिए यह खबर काफी सरप्राइज‍िंग तो है ही पर अब सबके दिल में काजल के होने वाले पति को लेकर सवाल उमड़ने शुरू हो गए हैं. एक्ट्रेस अब जल्द ही रियल लाइफ में दुल्हनियां बनने की तैयारी कर रही हैं. उनकी शादी की जानकारी किसी और ने नहीं बल्कि खुद काजल ने सोशल मीडिया पर शेयर करके सबको सरप्राइज कर दिया है.